कवियों एवं पत्रकारों को मिले सुरक्षा-कवि माथुरकर जबलपुरी


मुंबई। साहित्य का क्षेत्र हो या पत्रकारिता का क्षेत्र हो दोनों ही क्षेत्र साहित्य हेतु एक दूसरे के पूरक हैं। कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश के कवि रत्न,हास्य व्यंग एवं छंद विधान के पुरोधा कविवर्य कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी पर एतराज जताया गया। जबलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं समाजसेवी अंजानदास माथुरकर जबलपुरी ने कहा कि प्रशासन को ऐसी वाकिया से नजर अंदाज़ नहीं करना चाहिए अपितु देश के कलमकार कवि साहित्यकार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार की सुरक्षा हेतु प्रबंध करनी चाहिए क्योंकि यह दोनों ही समाज के दर्पण है। पत्रकार और कवि समाज को एवं देश को दिशा प्रदान करते हैं।मुंबई से वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार शिवपूजन पांडे एवं विनय शर्मा दीप ने एतराज जताते हुए प्रशासन को उचित कार्यवाही एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु निवेदन किया है। कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी अनजान दास माथुरकर जबलपुरी ने कुमार विश्वास के शब्दों पर टिप्पणी एवं एतराज पर केजरीवाल सरकार पर कड़ी निंदा की है।

Post a Comment

0 Comments