आदित्य ठाकरे ने किया बास्केटबॉल मैदान तथा नवीन शाला इमारत का उद्घाटन


मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को जोगेश्वरी तथा अंधेरी में हुए दो अलग-अलग कार्यक्रमों में बास्केटबॉल खेल के मैदान तथा शाला इमारत का उद्घाटन किया।,जोगेश्वरी पूर्व में पूनम नगर एमपीएस ( सीबीएसई) महापालिका स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे ने एक निजी संस्था द्वारा बनाए गए बास्केटबॉल खेल के मैदान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर, शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या दोशी, नगरसेवक अनंत(बाला) नर,शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। आदित्य ठाकरे ने दूसरे कार्यक्रम में, अंधेरी पश्चिम स्थित प्रतिक्षा नगर सीबीएसई मनपा शाला की नवीन इमारत का लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री एड अनिल परब, सांसद गजानन कीर्तिकर, शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या दोशी, पूर्व शिक्षण समिति अध्यक्ष राजुल पटेल,नगरसेविका प्रतिमा खोपड़े, नगरसेवक राजू श्रीपाद पेडणेकर, शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे अधीक्षक अशोक मिश्र, अधीक्षक मीना मारू, प्रशासकीय अधिकारी अफसाना जिया समेत अनेक  मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments