भायंदर।भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण जॉगर्स पार्क मीरारोड मे किया गया, जिसके उपलक्ष्य में 20 फरवरी, रविवार को सरदार वंदना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरदार वंदना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता,सत्कारमूर्ति महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले स्थायी समिति सभापती राकेश शाह, सभागृह नेता प्रशांत दलवी, स्थानीय नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ,प्रभाग सभापति अनिल विरानी, दिनेश जैन ,नगरसेविका वंदना भावसार, दीप्ति भट्ट, हेतल परमार तथा पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।राधाकृष्ण हाल, पूनमसागर मीरारोड में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार कमलेश प्रजापति एवं साथियों द्वारा बहुत ही शानदार तरीकें से सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी स्थानीय नगरसेवकों ने सरदार वंदना के कार्यक्रम में समय पर पधारकर शानदार तरीक़े से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्माननीय अतिथिगण एवं रहिवासिय़ों का आभार माना है।
0 Comments