अम्बरनाथ (संवाददाता ) एक उदान्त हृदय एवं होनहार चिकित्सक के रूप में सुप्रसिद्ध डा. पी. एस. पाण्डेय शुभ जन्म दिवस 1 फरवरी को उनके आवास व कार्य स्थल - बालाजी हॉस्पीटल, पाण्डेय हाउस, बैग्लो नं 1096, ठाकुर पाड़ा रोड, डिफेन्स कॉलोनी, जावसलगांव, अम्बरनाथ (प.),ठाणे-421502 के परिसर में हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाया गया । महानगर मुंबई एवं आसपास के क्षेत्रों से सुप्रसिद्ध राजनेता, समाजसेवी तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर, उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति, सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ दीर्घायु होने की शुभ कामनाएं प्रदान प्रदान की | डा. पाण्डेय के शुभ जन्म दिवस पर उनके पिता श्री एवं माता श्री ने प्रातः 8 से 10 बजे तक पूजन, बंदन एवं हवन का आयोजन किया।सैकड़ों जनों ने कोविंड -19 के सुरक्षात्मक दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए महाप्रसाद ग्रहण किया एवं भोजन का आनंद लिया।
रक्तदान शिविर का आयोजना
प्रतिवर्ष की ही भांति डा. पाण्डेय के शुभ जन्म दिवस पर 40 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्त दान में भी बड़ी संख्या में लोगों के रक्तदान किया । रक्तदान का संकलन डोम्बिवली ब्लड बैंक द्वारा श्रीमती प्रिया साल्वी के नियंत्रण व मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कुशल व अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।
कम्बल का निःशुल्क वितरण
गरीबों व जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सम्माननीय विधायक डॉ. बाला जी किनीकर के कर कमलों संपन्न हुआ,जिसमें अनेक गरीबों व उपस्थित हुये जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया ।
प्रथम पी एच डी डॉ. सुरेन्द्र पाण्डेय का सत्कार-
विश्व के प्रथम पीएचडी होल्डर (ई यच ) डॉ. सुरेन्द्र पाण्डेय के सत्कार का आयोजन डॉ. बापू जयसिंह पाटिल
संस्थापक सदस्य - ई एच एफ एवं ई एच एफ की
डॉक्टर्स टीम द्वारा किया गया ।
संगीत संध्या का कार्यक्रम :
डॉ. पाण्डेय के उक्त जन्म दिवस पर डॉ. राजेश्वर प्रजापति की अध्यक्षता में सायं 06-00 से 08.00 बजे तक संगीत संध्या का आयोजन संपन्न हुआ, जिससे जन्म दिवस समारोह और भी सुंदर एवं आनंदमय हो गया। आये हुए अतिथियों का सत्कार भी उनकी उपस्थिति के साथ ही किया जाता रहा
जन्म दिवस समारोह में उपस्थित महानुभावो में डा. बालाजी किनिकर (स्थानीय आमदार], बरिष्ठ समाज सेवी, दिनेश गायकवाड, स्वप्निल चालके (रक्त दान शिविर के आयोजक )" डा. बापू जयासह पाटिल, 'डा. राकेश तिवारी, डा. प्रदीप तिवारी, डा. त्रिलोकी नाथ गुप्ता, डा. देवराज पाल एवं विभिन्न क्षेत्रों से आसे महानुभावों की स्थिति रही।
0 Comments