मीरा-भायंदर। मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े पर्व उर्स मुबारक के अवसर पर मोजेस चिनप्पा फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र पुलिस ब्वाॅयज एसोसिएशन के ठाणे जिलाध्यक्ष मोजेस चिनप्पा ने हाटकेश परिसर, मीरारोड पूर्व के वरिष्ठ समाजसेवी इमरान हाशमी सहित नागरिगों के साथ मिलकर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ को पहली चादर भेजी। पिछले वर्ष भी सर्व-समाज को साथ लेकर जनसेवा में जुटे युवा समाजसेवी मोजेस चिनप्पा ने अजमेर शरीफ के लिए पहली चादर भेजकर कोरोना संक्रमण से समूचे देश-दुनिया को निजात दिलाने तथा अमन-शांति की दुआ की थी। वरिष्ठ समाजसेवी इमरान हाशमी ने मोजेस चिनप्पा द्वारा बगैर किसी भेदभाव के सभी जाति-धर्म के जरूरतमंदों की मदद, जीवदया के कार्यों तथा आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले तमाम सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा रक्तदान, चिकित्सा शिविर आदि के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि अपनी विनम्रता एवं मिलनसारिता की वजह से सर्व-समाज में समूचे मीरा-भायंदर शहर, आसपास के ठाणे, मुंबई, पालघर में गहरी पैठ बनाई है। हाशमी ने मोजेस चिनप्पा से अगले कुछ महीनों में होने वाले मीरा-भायंदर महानगरपालिका के चुनाव में उतरने तथा नगरसेवक बनकर जनता की समस्याओं के समाधान और शहर के विकास की कड़ी बनने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि ऐसे सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि की शहर को जरूरत है। मोजेस चिनप्पा ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ब्वाॅयज एसोसिएशन से 100 जुझारू युवाओं को जोड़ने का मेरा लक्ष्य है, जिसमें करीब 40 युवा जुड़ चुके हैं, बाकी का लक्ष्य भी हम शीघ्र पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही मेरा मिशन है, जिस पर आजीवन दृढ़ता पूर्वक मैं कार्य करता रहूंगा।
0 Comments