भायंदर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीरारोड द्वारा रविवार, 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पनानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के सुरक्षित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा मोटर साईकल यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया दिव्या दीदी और रंजन दीदी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज के प्रमुख मान्यवरों की उपस्थिति में सुसज्जित व सुरक्षित नवसंदेश देने वाली भगवान श्रीहरि, लक्ष्मी, भारतमाता, यमराज आदि अनेकों झांकियों के साथ यात्रा निकाली गयी। झांकी में भारी संख्या में राजस्थानी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा यात्रियों के उपर जगह जगह पुष्प वर्षा भी गयी । स्थानीय लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सुरक्षित भारत के कार्यक्रम मे खचाखच भरे सभागार में स्थानीय भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे विशेष रुप से उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम के पश्चात सड़क सुरक्षा मोटर साईकल यात्रा में भी अपने सहयोगियों के साथ भाग लिया। बहुत ही शांतिप्रिय, वातावरण में सभी कानूनी नियमों का पालन करते हुए यात्रा सम्पन्न हुई। नगरसेवक मनोज राम नारायण दुबे इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीरारोड की सभी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
0 Comments