भायंदर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख तथा भाजपा के 13 वर्षों तक संगठन महामंत्री रहे रामलाल ने आज देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी से गोरेगांव पूर्व स्थित उनके आवास पर मुलाकात की । इस अवसर पर राहुल एजुकेशन की संयुक्त सचिव तथा राहुल तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा तिवारी भी उपस्थित रही। इस बारे में जानकारी देते हुए राहुल तिवारी ने बताया कि रामलाल जी से मिलकर हम सब को बड़ी खुशी हुई। उन्होंने कई मुद्दों पर अच्छी परिचर्चा की।
0 Comments