डॉ वीरेंद्र अरुण सिंह वैद्यकीय प्रकोष्ठ के जिला सचिव नियुक्त

भायंदर । न्यू श्री साईं कार्डिएक, एंबुलेंस सर्विस के संचालक डॉ वीरेंद्र अरुण सिंह को मीरा भायंदर वैद्यकीय प्रकोष्ठ का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि व्यास के हाथों पूरे नियुक्ति पत्र सौंपा गया । इस अवसर पर अमित सिंह बाहुबली डॉ विवेक द्विवेदी राकेश सिंह उपस्थित रहे ।डॉ वीरेंद्र अरुण सिंह को वैदिकी जिला प्रकोष्ठ का जिला  सचिव बनाए जाने पर मीरा भायंदर के अनेक चिकित्सकों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments