भायंदर। अखंड राजपुताना सेवासंघ के मीरा भायंदर प्रभारी प्रकाश सिंह के सौजन्य से तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह की अध्यक्षता में मीरारोड के कनकिया परिसर में समाजसेवी प्रकाश सिंह द्वारा संचालित ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल में प्रतापगढ़ के सम्मानित व्यक्ति तथा संगठन के मार्गदर्शक ठाकुर अनिल (लालसाहेब) सिंह का सार्वजनिक सत्कार रखा गया । कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी, शिवसेना के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठक उद्योगपति ठाकुर मनोज रामधारी सिंह , शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक तथा पत्रकार विनोद सिंह ननवग उपस्थित रहे। अखंड राजपुताना सेवासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों में पालघर जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर , मिरा-भाइंदर जिला युवाध्यक्ष राजेश सिंह सोमवंशी , जिला युवा कार्याध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह , मीरारोड अध्यक्ष ठाकुर राजपूत सिंह , ठाकुर पिंटू सिंह , ठाकुर कृष्णा सिंह, ठाकुर मनीष सिंह, ठाकुर विजेंद्र सिंह , ठाकुर विशाल सिंह, ठाकुर हरीमंगल सिंह, ठाकुर राजेश सिंह इत्यादि रहे ।कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह ने अपने स्वागत संबोधन मे संगठनात्मक मेलमिलाप पर जोर देते हुए स्थानीय अध्यक्ष ठाकुर राजपूत सिंह को जून महीने मे (तिथि अनुसार) महाराणा प्रताप जयंती मनाने का निर्देश देते हुए संगठन के किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। मुंबई मे ठाकुर अनिल सिंह के सहमति तथा ठाकुर मनोज सिंह के सौजन्य से, अखंड राजपुताना सेवासंघ द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय विधायक राजा भैया का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ठाकुर अनिल सिंह के स्नेह पूर्वक संबंधों का उल्लेख करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आग्रह किया ,जिसको ठाकुर अनिल सिंह ने स्वीकार करके संगठन का सम्मान बढाया। शिवसेना नेता पंडित अशोक तिवारी ने मजबूत भाईचारा पर सभी का ध्यान आकर्षित कराते हुए शिवसेना मे उत्तर भारतीय समाज के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सबको अपनी अपनी विचारधारा के अनुसार राजनितिक हिस्सेदारी करना आवश्यक है ,परन्तु हमें उतर भारतीय होने के अहसास को कभी भूलना नहीं चाहिए । पंडित अशोक तिवारी का सत्कार ठाकुर प्रकाश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर किया, जिसके हेतु पंडित अशोक तिवारी ने संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी के कुशलता एवं सफलता की कामना की। ठाकुर विनोद सिंह ने सभी आगंतुक बंधुओं का स्वागत करते हुए समाजिक सौहार्द रखने पर जोर दिया। ठाकुर राजेश सिंह सोमवंशी ने उपस्थित लोगों से परिचय का आदान प्रदान करते हुए मिरारोड मे संगठन की उपस्थिति का अहसास कराया। ठाकुर नवीन सिंह ने कहा हमारा संगठन समाज निर्माण मे विश्वास करता है और अलग अलग राजनितिक विचारधारा को मानने वाले समाज के लिए परिवारिक सोच को व्यक्त करने के लिए एक फोरम उपलब्ध कराता है, जिस पर समाज अपनी बात रख सके । ठाकुर विजेंद्र सिंह ने सभी को शुभकामना देते हुए अनिल सिंह का अभिनंदन किया ।मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने अपने संबोधन मे समाजिक एकता के तहत आए हुए सभी सुअवसर को अवसर मे बदलने पर जोर देकर कहा कि हमें राजनितिक ताकत का बनने के लिए आत्मचिंतन की आवश्यकता है । हम सबको अपनी जनसंख्या और वोट संख्या को समझते हुए समाजिक समझ के तहत अपनी नेतृत्व क्षमता को और पैनापन बनाने की आवश्यकता है । समाजिक एकता के परिणाम कितना सुखद होता इसका अहसास हम सब उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम से महसूस कर सकते है लेकिन उसको बनाए रखने के कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। ठाकुर अनिल सिंह ने पंडित अशोक तिवारी की उपस्थिति में स्पष्ट शब्दों मे अपनी बात रखते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज और राजपूत समाज मे राजनितिक वर्चस्व के लिए अनपेक्षित अलगाव महसूस होता है ,जिसे समाप्त करने के लिए राजनीतिक विचारधारा के लोगों पहल करना चाहिए, क्योंकि स्वाभाविक रूप से यह दोनों समाज एक दुसरे का पूरक है क्योंकि यह देखा गया है कि चुनावी रणनीति मे जब दो सजातीय प्रत्याशी होते है तो एक दुसरे समाज का गठबंधन बहूत मजबूत रहता और कडे से कडे संघर्ष मे सफलता हासिल करता है । ठाकुर अनिल सिंह ने अखंड राजपुताना सेवासंघ के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठन अलग अलग फोरम के माध्यम से आज के समाज की जरूरत के अनुसार आगे बढ रहा जिससे समाज का उत्थान होगा उसके लिए समस्त पदाधिकारी बन्धु साधूवाद के पात्र है। भविष्यगत संगठनात्मक सफलता की कामना करते है । ठाकुर अनिल सिंह ने अपने संदेश मे कहा समाज को समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिसमें राजनितिक उपस्थित अनिवार्य हो क्योंकि समाज का उत्थान तभी संभव जब आपकिई सत्ता मे हिस्सेदारी होगी । राजनीति सिर्फ कुछ लोगो को स्थापित होने का स्थान नहीं है बल्कि राजनीति हमारे लिए जीवन रेखा के समान है । ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल के संचालक,अखंड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मीरा भायंदर प्रभारी प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments