भायंदर । मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले और उपमहापौर हसमुख गहलोत के मार्गदर्शन में संपूर्ण मीरा भायंदर शहर मे मनपा प्रशासन द्वारा नाला के सफाई का काम किया जा रहा है। आज मीरारोड में आयुक्त,उपायुक्त और मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, अनिल विराणी, नगरसेविका सीमा शाह, दिप्ती भट्ट, हेतल परमार, आनंद मांजरेकर ने जाफरी खाड़ी मुख्य नाला सफाई के काम का दौरा कर , सफाई काम का निरीक्षण किया। भाजपा नगरसेवक मनोज दुबे ने बताया कि नाला सफाई के काम में आ रही परेशानियों का समाधान करते हुए आयुक्त महोदय ने कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये।
0 Comments