सूचना क्रांति के जनक स्व राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि


जौनपुर। भारत में सूचना क्रांति के जनक कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित दौलतपुर में  स्थापित स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए युवा कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे ने कहा कि देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन का श्रेय स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता है स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया था। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट डालने का अधिकार स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही दिलाया था। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया इंद्रमणि दुबे, लालजी तिवारी,नीलम दूबे,जडावती दूबे,सुमित कुमार,अर्णव कुमार,सुभाष चंद्र दूबे सहित अन्य कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

0 Comments