भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई ने दी अघाड़ी सरकार को चेतावनी


मुंबई।बढ़ते तेल के दामों से भारत के नागरिकों को राहत देने हेतु प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कल एक एतिहासिक निर्णय लिया और पेट्रोल के दाम को 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के दाम को 7 रुपए प्रति लीटर से कम किया है।केंद्र सरकार की इस पहल के बाद कई राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीज़ल का वैट कम करने का एलान कर अपने राज्य के नागरिकों को राहत दी है। संपूर्ण भारत में फ्यूल के सर्वाधिक दाम मुंबई, महाराष्ट्र में है। इसका यह कारण है कि जब पिछली बार केंद्र द्वारा तेल के दामों में राहत दी गई थी तभी भी राज्य सरकार ने अपने हिस्से का वैट कम नहीं किया जिसकी वजह से मुंबईकरों को भारत के किसी भी राज्य से ज्यादा दाम तेल की खरीदी पर देना पड़ता है। साथ ही उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए उनके कल के बयान पर भी तिवाना ने तंज कसते हुए कहां की जिनके घर शीशे के हो उन्हे किसी और के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। उन्होंने कहा कि ठाकरे सिर्फ वह करते है जो उन्हें पवार साहब और सोनिया गांधी द्वारा कहां जाता है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाई क्योंकि उन्हें जनता की चिंता है लेकिन महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री जी वैट नहीं घटा रहें है क्योंकि उनको जनता की नहीं बल्कि अपने घोटालेबाज मंत्रियों की चिंता हो। जब तक राज्य सरकार जनता के खून पसीने की कमाई चूस कर खजाना भरेगी नहीं तो उनके भ्रष्ट मंत्री पैसा कमाएंगे कहाँ से ? अगर उद्धव ठाकरे जी को मुंबई की जनता से ज़रा सा भी लगाव होता तो सोशल मीडिया पर ज्ञान झाड़ने की बजाय फ्यूल पर वैट घटाकर जनता को डबल उपहार दे रहे होते। भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आत्मीय धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को आवाहन दिया है की वह २४ घंटो के अंदर फ्यूल पर लगाए जाने वाले राज्य सरकार के टैक्सेस को घटाए अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगा।

Post a Comment

0 Comments