जौनपुर।भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ,महिला संयोजिका बबिता जायसवाल,कोषाध्यक्ष शरद साहू,सचिव दिलीप जायसवाल ,प्रकल्प प्रमुख डॉ.गौरव प्रकाश मौर्या एवं डॉ.तुलिका मौर्या की सेवावृत्ति की आदर्श भावना एवं जौनपुर के मीरगंज ग्राम सभा के लोकप्रिय ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में उनके आवास पर पुरूषों हेतु एवं आंगनवाडी केंद्र पर महिलाओं हेतु नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।शिविर में सेवा देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ.प्रकाश मौर्या,स्त्री रोग विशेषज्ञ संध्या सिंह,दंत रोग चिकित्सक डॉ.सौरम रस्तोगी,नाडी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील जायसवाल,होम्योपैथी के डाँ.आशुतोष सिंह ने एनीमिया तथा महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जाँच नि:शुल्क रूप से की गई।मीरगंज ग्राम सभा को भारत विकास परिषद ने स्वास्थ्य शिविर करने हेतु एवं संपूर्ण ग्राम सभा को गोद लिया है वे ग्राम सभा को एनीमिया मुक्त बनाने हेतु कृतसंकल्प हैं।परिषद हर माह में दो शिविर आयोजित करेगा।आज सुबह ग्राम सभा के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक लोकगायक कवि चंद्रशेखर यादव के पिता शोभनाथ यादव(पहलवान)के स्वास्थ्य की जाँच की गई।शिविर में समाजसेवी शिक्षक नेता मनीराम यादव,साई भक्त ठाकुर महेंद्र सिंह, कन्हैयालाल यादव,कैलाश यादव,विनोद यादव सहित भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। शिविर में उपस्थित जनो ने ग्राम प्रधान के नेक कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की है।
0 Comments