मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की बढ़ती सक्रियता तथा बढ़ती जिम्मेदारियों को देखते हुए गृह मंत्रालय ( सीआरपीएफ ) द्वारा उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पिछले दिनों कृपाशंकर सिंह को उत्तर भारतीय मोर्चा महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था। समझा जाता है कि आईबी की रिपोर्ट के बाद कृपाशंकर सिंह को यह सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कृपाशंकर सिंह जिस तरह से लगातार भीड़ के बीच में घुसकर लोगों से मिलते रहे हैं, उससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया। अब कृपाशंकर सिंह की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 3 जवान तैनात रहेंगे। कृपाशंकर सिंह को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर अनेक उत्तर भारतीय संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए गृह मंत्रालय को धन्यवाद दिया है।
0 Comments