मुंबई। अच्छा काम करने वाले अच्छे लोग हमेशा लोगों के दिलों में विद्यमान रहते हैं। एक आदर्श विभाग निरीक्षक के रूप रेशमा जेधिया की कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी। कालीना मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाला में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती छाया साल्वे ने उपरोक्त बातें कही। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित अधीक्षक अशोक मिश्रा ने रेशमा जेधिया को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरेश भोसले और डॉ नागेश पांडे उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा अगले माह से सेवानिवृत्त हो रही विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया तथा महापौर पुरस्कृत शिक्षक गुलाबधर पांडे का शॉल श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया तथा आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैसवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बृजेश यादव, नवीन चंद्र शुक्ल, शिव शंकर यादव राजेश शुक्ला, ईश्वर महेर, मंजुला गुप्ता, संगीता बहेकर, सायली दलवी, पूजा अडसुल, पूजा टिके समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments