मुंबई। कारगिल विजय दिवस भारतीय जवानों के शौर्य, पराक्रम तथा उनकी हिम्मत का परिचायक है। विषम प्राकृतिक परिस्थितियों के बावजूद भारतीय जवानों ने जिस तरह से पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाते हुए उनकी औकात दिखा दी थी, उसका लोहा पूरा दुनिया मानती है। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदयप्रताप सिंह कारगिल विजय दिवस को लेकर उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 60 दिनों तक चले युद्ध में भारतीय सेना के 550 जवानों ने शहादत देकर मातृभूमि की रक्षा की। उन्होंने कहा कि अपनी वीरता समर्पण अनूपगढ़ संकल्प के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करता हूं।
0 Comments