विलेपार्ले के गावड़े अस्पताल पर महापालिका की दंडात्मक कार्रवाई

 

मुंबई। विले पार्ले पूर्व में स्टेशन के करीब स्थित बाबासाहेब गावड़े चैरिटेबल हॉस्पिटल लगातार विवादों में बना रहा है। महापालिका की जमीन पर इस अस्पताल को लीज पर दिया गया है। ट्रस्ट के मनमानीपूर्ण रवैया के चलते स्थानीय लोगों द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार इसकी शिकायत की जा रही है। महापालिका के मालमत्ता विभाग ने अस्पताल पर 6 लाख 78 हजार 200 रुपए का दंड लगाया है।सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद साटम तथा पूर्व नगरसेवक प्रदीप वेदक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्पताल के ट्रस्टियों ने मेडिकल स्टोर की जगह निजी दुकाने चलवा रहे हैं। 2020 में मनपा मुख्यालय में तत्कालीन सुधार समिति अध्यक्ष सदा परब के साथ हुई बैठक में लिखित समझौता होने के बावजूद ट्रस्टअपनी बात से मुकर गया है। अस्पताल में भोजन की सप्लाई करने वाले लोगों के पास लाइसेंस तक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments