साहित्यिक मंच ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी


नोएडा। भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का त्योहार युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच के तत्वाधान में वायु एन्कलेव फ़ेस 2, छपरौला, ग्रेटर नोएडा में धूम धाम से मनाया गया।जहां पूरे दिन और पूरी रात बच्चों युवा जवान साथियों तथा महिलाओं की उपस्थिति में नृत्य गायन के साथ-साथ जयकारा लगाया गया।मंच का संचालन युवा शक्ति विकाश द्विवेदी और संध्या यादव ने की। युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों में संजय चौबे,अनिल तिवारी,धनंजय सिंह,सोनू दिग्विजय सिंह,कैलाश,रमाकांत यादव, सोनू,रामस्वरुप के साथ साथ समस्त कालोनी वासियों की मर्यादित उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments