कल्याण।अंबिवली के मोहने में स्थित मार्कडेय महादेव मंदिर प्रांगण में आजाद हरि कीर्तन मंडल द्वारा अंकित पाण्डेय युवा पत्रकार /समाजसेवी का जन्म दिन बड़े ही सादगी के साथ संस्था के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया।तो वही पत्रकार अंकित पाण्डेय ने सर्वप्रथम मार्कडेय महादेव का पूजन व आरती की बाद में संस्था द्वारा केक को काटा गया।पत्रकार अंकित पाण्डेय ने बताया मेरे जीवन यह अद्भुत पल था।सभी का प्यार ,दुलार, व आशीर्वाद मिला।मुंबई में भी अपने जन्म भूमि से दूर रहकर भी लोग इतना प्यार देते है।वही पत्रकार अंकित पाण्डेय ने बताया कि 19तारीख से सोशल मीडिया पर लोग बधाई व आशीर्वाद देते रहे।सृजन संस्था द्वारा भी सम्मान मिला।अंकित पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद किया जिस मौके पर केशभान पाण्डेय,प्रभात मिश्रा,मोहन यादव,भगवान सिंह,अखिलेश सिंह,मुकेश कनौजिया ,विनोद पाठक,घनश्याम, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments