प्रयागराज। आईएएस राजेश पांडेय की भतीजी व पूर्व आईपीएस ओम प्रकाश पाण्डेय होलापुर, लंभुआ, सुल्तानपुर की बेटी सुश्री आकांक्षा पांडेय का चयन 24वी रैंक के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ। यूजीसी नेट क्वालिफाइड, इलाहाबाद विश्विद्यालय के भूगोल संकाय में पीएचडी छात्रा की इस शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। यह उपलब्धि प्रतियोगी छात्राओं के लिए प्रेरणा का विषय है। इस अवसर पर अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक,मुंबई से डॉ अम्बरीष दुबे, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र मिश्र, अवनीश दुबे, आदित्य पांडेय, सुभाष दुबे, संजय दुबे, कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ अरविंद दुबे ,राज्यपाल पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका डॉ विभा शुक्ला आदि ने सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments