लखनऊ। मंगलवार शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को लेकर प्रदेश के बिजली मंत्री ए के शर्मा से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर बिजली सम्बंधित समस्याओं का पत्रक सौपा और बताया कि ग्रामीणांचल क्षेत्रों में 18 घंटे के बजाय सिर्फ चार घंटे भी बिजली न मिलने की शिकायत किया। साथ ही सुइथाकलां/गुड़बड़ी कॉमन लाइन को अलग करने की दिशा में विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाने के साथ ही क्षेत्र में अन्य बिजली समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। मंत्री ने विधायक की मांगों को गम्भीरता से लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार को तुरंत समस्या के निस्तारण का आदेश दिया ।
गौरतलब हो कि विगत सोमवार बिजली की कटौती से परेशान किसान व्यापारी छात्र अजीज आकर विद्युत उपकेंद्र सुईथाकला में विशाल धरना प्रदर्शन किया था और अधिकारियों कर्मचारियों एवं सत्ता धारी जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था।
0 Comments