विरार में बिल्डर पर जानलेवा हमला:

प्रमुख आरोपी व शूटर शिवसेना नेता प्रमोद दलवी के 6 साथी गिरफ्तार 

विरार । शहर के एक बिल्डर पर एक सुनियोजित जानलेवा हमले की बड़ी वारदात विरार में घटित हुई है । विरार में भवन निर्माण व्यवसायी प्रमोद देसले पर तीन से चार अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आयी थी ,जिसमें पुलिस ने तीन टीम बनाकर कर नायगांव क्षेत्र से 3 आरोपियों को धर दबोचा है। इन आरोपियों से गहरी पूछताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को जोधपुर के गोवखा गांव से गिरफ्तार कर लिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विरार पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रमोद दलवी ने यह क्राइम करने के लिए अपने पास कुछ युवकों को रखा है , जिनसे मारपीट, खून खराबा,तलवारबाजी, चोरी, फिरौती मांगना जैसे कार्य सबसे करवाया करता है। विरार पुलिस (डीबी)द्वारा मामले की अधिक जांच के लिए 7 दिन की पुलिस कस्टडी लिया है। इन आरोपियों के नाम प्रतीक कृष्णा भोईर,मनीष वसन्त गायकवाड़,भावेश गवाले, हितेश अम्बादास नाईक, सरीम उर्फ साहिल, अमर मोहन शिर्के और शूटर मुख्य आरोपी प्रमोद दलवी बताया गया है। इस कड़ी जांच में इन सभी आरोपियो पर कई मामले दर्ज हैं।इन सभी आरोपियों से बड़े इंटरनेशल आरोपियों के गिरोह का खुलासा हुआ है। इनमें से दो आरोपियों को वाड़ा पुलिस स्टेशन के ताबे में रखा गया है।इस मामले में पुलिस टीम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले के निर्देश व मार्गदर्शन में उक्त घटना में आगे की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments