मुंबई। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पूनम महाजन महिला स्व-सहायता समूह महासंघ के तहत चांदीवली के काजुपाड़ा में गुरुकुल कोचिंग क्लासेस में एड कैलास आगवने द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत कार्ड और वोटिंग कार्ड शिविर का उद्घाटन किया।
सांसद पूनम महाजन के मार्गदर्शन में पूरे उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में आयुष्मान भारत कार्ड एवं वोटिंग कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एड कैलास आगवने ने इससे पहले लोक सेवा मंडल में पहला शिविर आयोजित किया था। इस दूसरे शिविर में वार्ड अध्यक्ष स्वप्निल पवनकर, नंदू सालुंखे, संतोष कदम, पंकज शर्मा. संदेश झुरकाड़े, ईश्वर चंद बेनबंसी, सुरेश आंब्रे, यशवंत आंब्रे, जगन्नाथ धुरी, कृष्णा चौरसिया, मनीष बावकर, रमेश विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, प्रतीक प्रजापति मौजूद रहे।
0 Comments