प्रकाश सुर्वे ने 500 लाभार्थी महिलाओं को वितरित किया प्रमाण पत्र

 मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत लेक लाडकी योजना में लाभार्थी महिलाओं को आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन इन दस्तावेज़ों को प्राप्त करने में लगभग आठ से दस दिन लग जाते थे। मागाठाणे के शिवसेना विधायक प्रकाशदादा सुर्वे को इस समस्या की जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल मुंबई उपनगर के कलेक्टर से संपर्क किया और 9 मार्च को बोरीवली तहसीलदार इरेश चप्पलवार के कार्यालय द्वारा एक दिवसीय प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में प्रकाश सुर्वे द्वारा 500 महिलाओं को तत्काल आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवासेना कार्यकारणी सदस्य राज प्रकाश सुर्वे, नायब तहसीलदार रुपेश पालवे, महिला विभागप्रमुख मीनाताई पानमंद, महिला शाखाप्रमुख विद्या पोतदार, श्रीमती हेमलता नायडू, शाखाप्रमुख सुनील मांडवे, सुभाष येरुणकर तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments