मुंबई। अपना पूर्वांचल महासंघ और सिनेस्टार लाइव न्यूज़ नेटवर्क महासंघ द्वारा अंधेरी में स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड २०२४ कार्यक्रम आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि पद्मश्री सेमा घोष व डॉ. अनिल मोरारका द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट विनय कुमार दुबे को “स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जानेमने समाजसेवक राम कुमार पाल, पूर्व आयुक्त डॉ. अमरनाथ मिश्र, बी. एन तिवारी, बिल्डर प्रेम शुक्ला, मुकेश झा तथा आयोजक संतोष मिश्रा व एडवोकेट अशोक कुमार दुबे उपस्थित रहे। यह अवार्ड श्री दुबे के समाज में सफल कार्यों और वकील महकमे में देश भर में उनकी निरंतर प्रभावशाली कार्यशैली को देखते हुए दिया गया । बता दें कि एडवोकेट दुबे वकालत के अतिरिक्त कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है और ट्रस्ट चलाते है जिससे वो ग़रीब और ज़रूरतमंदों की मदत करते हैं । अनेक ज़रूरतमंदों की अस्पताल व शिक्षा की फ़ीस भी भरते है i उनकी ज्ञानोदय सेवा समिति व कुमारी ममतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट इन दिनों देशभर में कार्यरत और प्रभावशाली है i उन्होंने अपनी संस्थाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में कई बड़े आयोजन किए है और लगातार समाज में किसानों और ज़रूरत मंदों की मदत के लिये अग्रसित रहते हैi समाज के प्रतिष्ठित लोगो व सामाजिक संस्था, फिल्मसिटी, राजनीतिक दल व शुभचिंतको ने उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्राथना की।
0 Comments