विरार में हुआ रक्तदान शिबिर का आयोजन

 


विरार :बहुजन विकास आघाडी पुरस्कृत श्री.रघुवीर ठाकुर भाऊजी मित्र मंडल एवं उत्कर्ष मित्र मंडल के तत्वाधान में 10 मार्च सुबह 9 बजे से विरार पूर्व के गीतांजलि विद्यालय में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन बहुजन विकास आघाडी संघटक सचिव एवं पूर्व स्थायी समिति सभापति अजीव पाटील के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। आयोजन में शताब्दी हॉस्पिटल एवं पल्लवी ब्लड सेंटर मुंबई की टीम के मार्गदर्शन में 300 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रशांत राऊत, पूर्व सभापति चिरायु ताई चौधरी, भालचंद्र पाटील, प्रतीक दादा ठाकुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही हार्दिक राऊत, परिवहन सभापति कल्पक पाटिल, पूर्व नगरसेविका रजनी ताई पाटील, हेमांगी पाटील, मीनल पाटील, समाजसेवक झहीर शेख, अतुल पाटिल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments