मुंबई । साईं नाथ सीसी ग्राउंड विरार जीवदानी मंदिर के पास हो रहे, पैतालीस ओवर का मैच पथारे प्रभु क्रिकेटर्स बनाम केनरा विजय क्रिकेटर्स में भिड़ंत हुई जिसमें केनरा विजय क्रिकेटर्स ने पहले टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया पथारे प्रभु क्रिकेटर्स अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल एक सौ पचास रन बनाए, डेढ़ सौ रन का पीछा करने मैदान में उतरी केनरा विजय क्रिकेटर्स टीम 92 रन पर सिमट गई इस तरह से पथारे प्रभु क्रिकेटर्स टीम ने 57 रन से जीत हासिल की,पथारे प्रभु क्रिकेटर्स की बल्लेबाजी, मृणाल नकती 25 रन, ऋषिकेश जाधव 18 रन, देवांग गुप्ता 37 रन, गेंदबाजी,राज पूर्णांक 5 ओवर 3 विकेट 19 रन, शुभम परब 5 ओवर 17 रन 2 विकेट गोयल पवार आठ ओवर 26 रन 2 विकेट मृणाल नकती 2 ओवर चार रन 2 विकेट, ओंकार जेलकर तीन ओवर 23 रन एक विकेट, लेकर अपने अच्छे खिलाड़ी का परिचय दिया।केनरा विजय क्रिकेटर्स की गेंदबाजी सौरभ तिवारी 8 ओवर 18 रन 2 विकेट, निश्चय अरोरा नौ ओवर 23 रन 3 विकेट, बल्लेबाजी पार्थ पटवा 11 रन , अंकित विश्वकर्मा 11रन , निश्चय अरोरा 19 रन सौरभ तिवारी 12 रन बनाए खर्च किए,बताते हैं कि यह सभी कामयाबी जो खिलाड़ी का इतना बेहतरीन प्रदर्शन रहा है यह सब कुशल कोच सुजीत सिन्हा जो कुशल नेतृत्व के रूप में जाने जाते हैं उनके कर कमलों द्वारा बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देने का परिणाम है।
0 Comments