श्री हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर में महाआरती और महाभंडारा सम्पन्न



मुंबई। सांताक्रूज पूर्व नेशनल हाइवे स्थित श्री हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर में श्री श्री 1008 ध्यानयोगी ओमदासजी महाराज योगी के मार्गदर्शन में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद पूनम ताई महाजन ने महाआरती की। माँ अर्पणा देवी ने पुनमताई का स्वागत किया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, विधायक वरुण सरदेसाई, वाकोला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश खांडेकर, सुहास आडीवरेकर, डॉ दीपनारायण मिश्रा, डॉ दयानंद तिवारी, सौरव संघवी, कमलेश गुप्ता, दीपक सिंह, विशाल परब, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे। महाआरती और महाभंडारा का सफल आयोजन हुआ।

Post a Comment

0 Comments