मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था काव्य सृजन एवं नवांकुर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।शुभ अवसर पर अंधेरी साकीनाका श्री राम जानकी मन्दिर के प्रांगण में काव्य गोष्ठी की प्रतियोगिता भी रखी गई।खूबसूरत देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के हाथों माँ वीणा पाणी के द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई।जिसमें नागपुर से आये महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी से सम्मानित रामकृष्ण सहस्त्र बुद्धे मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि शिवनारायण यादव(पूर्व शिक्षक) उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान मूर्ति के रूप में श्रीमान प्रशांत तिवारी (पूर्व नायब सूबेदार) उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।अतिथियों का स्वागत शाल,पुष्पगुछ व सुंदर स्मृति चिन्ह के साथ दोनों संस्थाओं के पदाधिकरियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात दोनों संस्थाओ के नये पदाधिकारियों का सम्मान के साथ नियुक्ति हुई।काव्य गोष्ठी व प्रतियोगिता की भक्तिमय शुरुआत नवांकुर साहित्य संस्था की अध्यक्षा पल्लवी रानी के सरस्वती वंदना से किया गया।संचालन का भार प्रखर वक्ता संजय द्विवेदी ने अपनी भूमिका बहुत ही सुरुचि पूर्ण ढंग से निभाई। समारोह की अध्यक्षता अमरनाथ द्विवेदी ने किया।सहस्त्र बुद्धे के साहित्य संबोधन ने कार्यक्रम की महत्ता बढ़ाई।काव्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष रुप से निर्णय रखा व प्रोत्साहन दिया।जिसमें प्रथम स्थान मृदुला तिवारी "महक", द्वितीय स्थान सदाशिव चतुर्वेदी "मधुकर", तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जितेंद्र यादव एवं कवि पत्रकार विनय शर्मा "दीप" को मिला।नीलिमा पाण्डेय ने भी समीक्षकों को प्रभावित किया इसलिए उनका भी सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।संस्था द्वय ने सभी विजेता प्रतिभागियों की प्रशस्ति पत्र और पुस्तक प्रदान कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। निर्णायक मंडल आ.हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी"(पूर्व प्रधानाचार्य) ओमप्रकाश तिवारी(पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष)प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी ने अपनी सूझ बूझ से निर्णय सुनाया।उपस्थित साहित्यकारों में पं. जमदग्निपुरी, विनय शर्मा "दीप ", जितेन्द्र यादव,डॉ प्रमोद पल्लवित,डॉ रामस्वरूप साहू,सदाशिव चतुर्वेदी "मधुकर",एड.अनिल शर्मा, डॉ शारदा प्रसाद दुबे"शरद चंद्र", नंदलाल थापर, त्रिलोचन सिंह अरोरा, लालबहादुर यादव"कमल",लक्ष्मीकांत"कमलनयन",अमरनाथ द्विवेदी,आर के सहस्त्र बुद्धे, शिवनारायण यादव,हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", ओमप्रकाश तिवारी, प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल" राकेश मणि तिवारी, वीरेंद्र यादव, सजनलाल यादव,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र कवयित्री डॉ नीलिमा पाण्डेय, मृदुला तिवारी "महक", पल्लवी रानी, लक्ष्मी यादव "ओजस्विनी"जागृति सिन्हा आदि रहे। विशेष आकर्षण रहे संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक मोतीलाल बजाज जिनका विडियो कालिंग द्वारा अपनी प्रस्तुति दर्ज कर वाह वाही बटोरी।सभी ने देशभक्ति गीत ग़ज़ल कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं सहित वाचस्पति तिवारी,क्रितायन पाण्डेय, प्रशांत तिवारी आदि को भावाविभोर कर दिया।आयोजन अध्यक्ष अमरनाथ द्विवेदी ने बहुत सुन्दर विवेचना की।अंत में राष्ट्रगान के साथ आभार लक्ष्मी यादव "ओजस्विनी" ने प्रकट किया।
1 Comments
धन्यवाद
ReplyDelete