महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की मनाई गई 125 वीं जयंती



जौनपुर। आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी व काकोरी-ऐक्शन के अमर शहीद अशफाक उल्ला खान की 125 वीं जयंती समारोह आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को श्री रामचंद्र जूनियर हाईस्कूल खजुरन बदलापुर जौनपुर के प्रांगण में आयोजित की गई। यह आयोजन काकोरी-ऐक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति जौनपुर के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता - संजय यादव (अध्यापक) और संचालन- राकेश निषाद व पूनम प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को लालताप्रसाद यादव (सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक), राजेश सिंह (अध्यापक), इन्दुकुमार शुक्ल (एडवोकेट), प्रमोद कुमार शुक्ल (जिला सचिव, काकोरी-ऐक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति, जौनपुर), संतोष कुमार प्रजापति (कार्यालय सचिव), अपूर्व दूबे, नदीम असगर, अंजली सरोज, विवेक कुमार ने सम्बोधित किए। कार्यक्रम में रुपा विश्वकर्मा, आजाद गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, दिलीप कुमार खरवार व अन्य ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।

Post a Comment

0 Comments