जौनपुर। जनपद के नयीगंज स्थित मां शारदा चिकित्सालय के अधिष्ठाता एमडी फीजिशियन डॉक्टर विकास उपाध्याय का मुम्बई की समाजसेवी संस्था समरस फाउंडेशन ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया। सत्कार से अभिभूत डॉक्टर विकास ने कहा कि यह सम्मान उन्हें गरीब, लाचार और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। वैसे भी मेरा मानना रहा है कि एक डाक्टर के लिए चिकित्सालय पेशा नहीं वल्कि सेवा का पवित्र स्थल है।
संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप माने जाते है। संस्था के सर्वे से पता चलता है कि सरलता और सहजता के प्रतीक डाक्टर विकास ने मधुमेह, सांस, ब्लडप्रेशर, मोटापा,पेट आदि रोगों से ग्रसित दर्जनों मरीजों का उपचार कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया है। इसी प्रतिभा की पहचान के बाद संस्था ने उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित करने का पूर्व में ही निर्णय लिया था। इस मौके पर मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश तिवारी, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
0 Comments