पुलिस ने बंद की अर्नब गोस्वामी की फ़ाइल 6 माह में भी नहीं कर पाए जांच | Khabare Purvanchal

मुंबई(संवाददाता)।रिपब्लिक टी.वी. के संपादक अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगाए गये चाप्टर केस को 6 महीनों बाद भी सत्यापित न कर पाने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के हस्तक्षेप करने पर पुलिस ने रद्द कर दिया हैं।


जानकारी के अनुसार पालघर साधुओं की हत्या, बांद्रा रेलवे स्टेशन पर स्थलांतरित श्रमिकों की भीड़ को आक्षेपाहि लहजे में टी. वी. पर प्रसारित करने एवं आपत्तिजनक तरीके से भाषण करने के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगाया गया चाप्टर केस सत्यपित न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को रद्द करना पड़ा हैं।गत वर्ष अक्टूबर के महीने में वरली विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त ने विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी के अधिकारों का उपयोग करते हुए सी. आर. पी. सी. की धारा-108 के अंतर्गत अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की थी।भविष्य में ऐसा प्रसारण न करने का 'शपथ पत्र' क्यों न लिया जाय, इस आशय का अर्नब को नोटिस दिया था,जिसके आधार पर 'चाप्टर केस' की शुरूवात की थी,किंतु 6 महीनों बाद भी आरोपो को न सिद्ध कर पाने के कारण पुलिस को अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध कार्रवाई रद्द करनी पड़ी हैं।
 

Post a Comment

0 Comments