मुंबई : हिंदी भाषी जनमानस की आवाज बन चुकी परिश्रम संस्था के संस्थापक तथा प्रमुख मार्गदर्शक महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालसाहेब थोरात, वैद्यकीय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख , विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस तथा विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर को पत्र लिखकर लॉकडाउन के चलते परेशान मुंबई के करीब 58 हज़ार टैक्सीचालकों तथा करीब एक लाख रिक्शाचालकों को अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पांच – पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि बार-बार होने वाले लॉकडाउन के चलते मुंबई के रिक्शाचालक , टैक्सीचालक तथा फेरीवाले गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
रोज की कमाई पर निर्भर रहने वाला यह मेहनतकश वर्ग ,बीच-बीच में होने वाले लॉकडाउन के चलते भीषण परेशानी में डूबा हुआ है। कृपाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष से अथवा महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सदस्यों तथा 78 विधान परिषद सदस्यों की पूरी निधि से मुंबई के परिश्रमी रिक्शाचालकों तथा टैक्सीचालकों को मदद स्वरूप पांच –पांच हजार रूपए दिए जाने की मार्मिक अपील की है
0 Comments