मुम्बई राजस्थानी समाज द्वारा पधारों म्हारे देश कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न

सुप्रसिद्ध समाजसेविका व परमवीर-अ वार डायरी की लेखिका श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में मुम्बई के राजस्थानी समाज द्वारा पधारों म्हारे देश कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान की सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती  रुमा देवी थी। विशेष अतिथि के रूप में फिटनेस गुरु मिक्की  मेहता, प्रसिद्ध मंच संचालिका, अभिनेत्री व लेखिका सिमरन आहुजा, प्रसिद्ध फिल्म पार्श्व व लोकगीत गायिका रेखा राव, लेखिका व कवियत्री सरिता राठौर, उद्योगपति व समजसेवक नरेंद्र भंडारी, सुप्रसिद्ध पत्रकार  सुधा श्रीमाली, उद्योगपति व समजसेवक सुशील कोठारी, उद्योगपति व समजसेवक किशोर खाबिया विशेष रूप से उपस्थित थे।


राजस्थानी रंग-बिरंगे, पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में शामिल लोगों का सप्तरंगी उमंग दर्शनीय था। ऐसा लगा मानों पूरा राजस्थान, उसकी आन-बान-शान, वेश-भूषा चलचित्र की भांति आंखों के सामने सजीव हो उठा है। ऐसा लगा मानों राजस्थान से दूर रहकर भी सभी ने अपने दिलों में बसे राजस्थान को, आज सबके सामने खोलकर रख दिया हो। राजस्थानी मिट्टी की महक लोकगीतों, कविताओं के माध्यम से हृदय में उतर रही थी। राजस्थानी लोकगीत, कविता, परिवेश, खान-पान तथा ऐतिहासिक जीवनी व गौरव गाथा आदि विविध विषयों पर आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजिकाओं में श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा के साथ श्रीमती ज्योति मुणोत, चन्दा चोपड़ा, वीणा कोठारी, शीतल जैन, नीलम मेहता, सीमा जैन, संगीता जैन आदि प्रमुख है।  श्री नरेन्द्र भंड़ारी  पुरस्कारों के प्रायोजक रहे।

Post a Comment

0 Comments