उपचार के बाद राज ठाकरे को लीलावती अस्पताल से छुट्टी।|Khabare Purvanchal

मुंबई(संवाददाता)महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे)के संस्थापक/अध्यक्ष राज ठाकरे को उपचार पूर्ण होने के बाद लीलावती अस्पताल से अवकाश मिल गया।गत रविवार को अपने घर पर वापस आ गये हैं।
बतादे कि वह गत शनिवार को पीठ के मसल्स में दर्द उठने पर उपचारार्थ अस्पताल में दाखिल हुए थे।दर्द का कारण टेनिस खेलते समय चोट लग जाने से पीठ के मसल्स टिशू में रक्त जम गया था।शनिवार को ही दोपहर के पश्चात उनका छोटा सा ऑपरेशन किया गया था।दूसरे दिन रविवार 11अप्रैल 2021 को उन्हें अस्पताल से अवकाश दे दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments