कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनियों से आज बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, टीके की कीमत और सप्लाई पर हो सकती है चर्चा | Khabare Purvanchal

पीएम नरेंद्र मोदी आज कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनियों से बातचीत करेंगे। शाम को 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी इन कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व से मुखातिब होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह वैक्सीन के तेजी से उत्पादन, बाजार में उपलब्धता और उनकी कीमतों के निर्धारण जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की इस अहम मीटिंग के बाद सरकार की ओर से वैक्सीन को लेकर कुछ ऐलान भी किए जा सकते हैं। इससे पहले सोमवार शाम को उन्होंने देश के शीर्ष डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से कोरोना संकट को लेकर बातचीत की थी।


इस मीटिंग के बाद ही सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। इसके अलावा वैक्सीन निर्माता कंपनियों से होने वाली कुल सप्लाई में से आधी केंद्र सरकार को दिए जाने और आधे में से राज्यों और बाजारों में उपलब्धता बढ़ाने की बात कही गई है। राज्यों को कंपनियों से सीधे तौर पर वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी गई है। इससे राज्य अपनी जरूरत के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की खरीद सीधे कंपनियों से कर सकेंगे। बता दें कि कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन की सप्लाई पर केंद्र सरकार के नियंत्रण पर सवाल उठाया था और कहा था कि उसकी ओर से राज्यों को आवंटन में भेदभाव किया जा रहा है।

अब नई नीति के तहत राज्यों को अपनी जरूरत के मुताबिक वैक्सीन मिल सकेगी और टीकाकरण के अभियान में तेजी आएगी। बता दें कि अब तक देश भर में 45 साल से अधिक लोगों को ही कोरोना का टीका लग रहा था, लेकिन अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से युवाओं के भी टीकाकरण की अपील की थी। इस बीच सोमवार को देश में 31 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल देश में तेजी के साथ टीकाकरण और लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे उपायों के जरिए कोरोना को मात देने की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन अब भी कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। मंगलवार को बीते 24 घंटों में 2.59 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments