मुंबई :केंद्रीय राजभाषा हिंदी विकास परिषद और महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्री भगवान तिवारी के मार्गदर्शन में महामानव महापंडित राहुल सांकृत्यायन के 128 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में महापंडित राहुल सांकृत्यायन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर 10 अप्रैल 2021 शनिवार के दिन अपराहन 4:00 बजे से 6;00बजे तक जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअल परिचर्चा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ .शीतला प्रसाद दुबे ने की। अतिथि के रूप समाज सेवी आशुतोष शुक्ला , कानून विद् यू . एन श्रीवास्तव , डॉ. सुहासिनी बाजपेई उपस्थिती रहीं।
वक्ताओं के रूप में सहा.प्रो. शशिकला पटेल डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. शालिनी मिश्रा, सिंधवासनी तिवारी, इंदिरा पांडे, प्राचार्य सरयू प्रसाद पांडे, पंडित राम व्यास उपाध्याय, डॉ .रीना राय ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय मंच संचालक डॉ.अमर बहादुर पटेल ने किया।उनके संचालन में सभी को सुखद आभास हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं पत्रकार प्रभाकर शुक्ला ने किया था।चंद्रवीर यादव ने सभी का आभार माना।
0 Comments