युवा यादव महासभा ने डा. शास्त्री को दी श्रद्धांजलि | Khabare Purvanchal

जौनपुर। युवा यादव महासभा ने नईगंज स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. मनराज शास्त्री के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जहां उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुये उनके आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष कमलेश यादव, संजय यादव, धर्मेन्द्र यादव, विशाल, लाल जवाहर, श्याम सुन्दर यादव, धीरज, अखिलेंद्र, चतुर्भुज आदि उपस्थित रहे।


Khabare Purvanchal - खबरें पूर्वांचल


Post a Comment

0 Comments