रास्ता न होने से फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सरौनी पश्चिम पट्टी में मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते 5 मड़हे जलकर खाक हो गये। अगलगी में मड़हे में धूप से बचाने के लिए बांधे गये 4 मवेशी जिन्दा जल गये। गौरतलब है कि अशोक निषाद की 2 दुधारू गाय व ओम प्रकाश निषाद की 2 गाय जलकर मर गयी। वहीं निद्धि निषाद की एक गाय अधजली अवस्था में भाग गयी जिसे ग्रामीण खोजबीन कर रहे हैं। अगलगी के चलते मड़हे में रखी चारपाई, कपड़े व गृहस्थी के अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए। भीषण अगलगी पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करना पड़ा। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 5 मड़हे खाक में बदल चुके थे। वहीं अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर रास्ता न होने के चलते पहुँचने में असफल रहे। सूचना पर पहुँचे हल्का लेखपाल व पुलिस के जवानों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आशियाना जल जाने से पीड़ित खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने की मजबूर हैं।
0 Comments