महिला बचत गट को सिलाई मशीन देकर किया प्रोत्साहित |Khabare Purvanchal

मुंबई: शिवसेना नगरसेवक तथा स्थाई समिति सदस्य चंद्रशेखर वायंगणकर ने महिला व बाल कल्याण समिति द्वारा बांद्रा पूर्व के खेरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में सातेरी महिला बचत गट की महिलाओं को सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर समाज विकास अधिकारी - नितीन घरात, नम्रता जुवळेकल्पना बामणे, आशा धोंडे, रश्मी सुर्वे, राजेश्री लाड उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments