टीकाकरण के बाद भी अवश्य करें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोगः डीएम | Khabare Purvanchal

टीकाकरण के बाद भी अवश्य करें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोगः डीएम  | Khabare Purvanchal


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने लीलावती अस्पताल में चल रहे 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देशित किया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे तथा अस्पताल को नियमित रूप से सैनिटाइज करने का कार्य किया जाए। टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।


Post a Comment

0 Comments