पूर्वांचल में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए केंद्र सरकार– डॉ द्रिगेश यादव | Khabare Purvanchal

 मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते जिस तरह से विभिन्न राज्यों में नौकरी करने वाले पूर्वांचल के मजदूरों का पलायन हुआ है ,उसे देखते हुए केंद्र सरकार को पूर्वांचल में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहिए ,ताकि पूर्वांचल के मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम मिल सके। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की हमेशा से उपेक्षा रही है ।
विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ वोट बैंक के लिए पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल किया गया , परंतु अब वक्त आ गया है कि पूर्वांचल के लोगों को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना पड़ेगा। अन्यथा पूर्वांचल के लोगों की आने वाली पीढ़ियों को बेरोजगारी की भयानक पीड़ा से गुजरना होगा। डॉ. द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल में रोजगार की अनेक अवसर है। खेती से जुड़े उद्योगों का विकास किया जा सकता है। डेयरी उद्योग तथा फल उद्योग को विकसित किया जा सकता है । उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्वांचल में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विशेष पैकेज देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments