मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म–भाई जगताप | खार में भव्य रक्तदान शिविर सम्पन्न |Khabare Purvanchal

मुंबई: मुंबई में रक्त की कमी को दूर करने की के लिए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की अपील के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।मंगलवार को खार पश्चिम स्थित क्रिएशन बिल्डिंग परिसर में एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने सुंदर आयोजन के लिए निखिल रुपारेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानवता की रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म है। दूसरों का जीवन बचाने की दिशा में रक्तदान श्रेष्ठ दान है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष बाबा सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष जगदीश अमीन, नगरसेवक आसिफ जकारिया, प्रदेश सचिव राजेंद्र दुबे, कोटियन ,जिला समन्वयक अरविंद तिवारी,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतू यादव, सुनील पांडे, अभिषेक मिश्रा आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments