कोरोना के इस जंग में नन्ही परियां भी किसी से कम नहीं |Khabare Purvanchal

मुंबई : सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा की दोनों पोतियां सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा (उम्र-13 वर्ष) एवं सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा (उम्र-12 वर्ष) अपने दादी के नक्शे कदम पर चलते हुए नन्हीं उम्र से ही समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। अपनी दादी से प्रेरणा लेकर सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा ने अपने पैकेट मनी से जरूरमंद बच्चों के स्कूल फीस तथा कोरोना मरीजों के इलाज में मदद कर रही है। वहीं उनकी दूसरी पोती सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा अपने हाई-5 बांड़ के सभी प्रोडक्ट के बिक्री का 60 प्रतिशत आय वह कोरोना मरीजों की सहायता व ऑक्सीजन आपुर्ति करनेवाली संस्था हेमकुण्ड फाउंडेशन को दान कर देगी। इन दोनों बच्चियों के समाज के प्रति इस जागरूकता की चर्चा तथा प्रशंसा हर कोई कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments