मुख्याध्यापक के विरूद्ध रिश्वत मांगने का मामला दर्ज |Khabare Purvanchal

पालघर (सवांददाता)। पालघर जनपद के तालुका सदर स्थित 'मासवन हाईस्कूल ',मासवन ,के मुख्याध्यापक चंद्रकांत विष्णु जाधव के विरूद्ध प्रयोगशाला सहायक की शिकायत पर रिश्वत मांगे जाने के अपराध में मामला दर्ज हुआ है। जिससे मुख्याध्यापक जाधव की निंदा पुरे क्षेत्र में छाई हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता विद्यालय में 'प्रयोगशाला सहायक ' के स्थान पर कार्यरत रहा है।मुख्याध्यापक जाधव ने शिकायत कर्ता के वेतन का बिल तथा सातवें वेतन आयोग के नियमों के अनुरूप अंतर का बिल तैयार करने हेतु शिकायत कर्ता से ३५०/रूपये की मांग दि :०८-०२-२०२१ को किये जाने की शिकायत पंच क्र.-१ से की थी। जिसकी जाँच किये जाने के दौरान मुख्याध्यापक द्वारा ४००/- रूपये की मांग की गयी। दि .-०९-०२-२०२१ को शिकायत कर्ता रिश्वत की रकम लेकर जब मुख्याध्यापक के पास गया तो उसने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार दि.-२०-०५-२०२१ को २ बजकर १७ मिनट पर मुख्याध्यापक के विरूद्ध रिश्वत मांगने का अपराध दर्ज किया गया। जाँच दल में पुलिस निरीक्षक भारत सालुंखे ,पो.हवालदार -मांजरेकर ,पो. नामदार -सुतार , सुमडा ,चव्हाण तथा पो.सिपाही - उमतोल व दोड़े की टीम थी।

Post a Comment

0 Comments