मन का भटकाव ही दुखों का प्रमुख कारण–पं.रामप्यारे दुबे |Khabare Purvanchal

जौनपुर: भागवत अर्थात भगवान की कथा। जो लोग भागवत कथा को ध्यान से सुनते हैं,वे आवागमन के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। बदलापुर स्थित गुलरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद पांडे के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन करते हुए पंडित रामप्यारे दुबे महाराज ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मन का भटकाव ही हमारे दुखों का प्रमुख कारण है इसलिए मन को नियंत्रण में करने का प्रयास करें। 17 मई को आरंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा 23 मई को समाप्त होगी ।24 मई को हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। कथा के प्रथम दिन उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में श्रीपाल पांडे, प्रवक्ता अनिल पांडे ,पत्रकार शिवपूजन पांडे ,ज्योतिष आचार्य संजय पांडे, संतोष पांडे, चेत नारायण सिंह, विवेक पांडे आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments