राज्यपाल ने किया डॉ मिलिंद शेजवल की दो पुस्तकों का लोकार्पण |Khabare Purvanchal

मुंबई: सुप्रसिद्ध वैद्यकीय पुस्तकों के लेखक डॉ मिलिंद शेजवल की कोरोना पर लिखे गए दो मराठी पुस्तकों "कोरोना - फैमिली डॉक्टर के चश्मे से"
, डॉ राजेश पारेख द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक "कोरोना महामारी पर प्रभुत्व पाना" का मराठी अनुवाद एवम "सफर जिंदगी का" हिंदी काव्य संग्रह का लोकार्पण महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राजभवन में किया गया।इस अवसर पर डॉ श्वेता शेजवल
एवम समाजसेवी रविन्द्र संघवी उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय द्वारा डॉ शेजवल द्वारा लिखित पुस्तकों की सराहना की।एवम मराठी भाषी होते हुए भी हिंदी गीत एवम गजलों का संग्रह "सफर जिंदगी का" लिखने हेतु भूरि भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी अच्छी लोकोपयोगी पुस्तके लिखते रहने हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments