ज्वेलर्स के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस मात्र 36 घंटों में कामयाब | Khabare Purvanchal

कोरोना लॉक डाउन के चलते दोनों इलेक्ट्रीशियन बने लुटेरे 


नालासोपारा (संवाददाता)। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित नालासोपारा मे साक्षी ज्वेलर्स के मालिक की हत्या कर दुकान को लूटने वाले फरार हो गये थे । किंतु दिन दहाड़े घटित इस लूट व हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने नालासोपारा पूर्व से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार नालासोपारा (प.) के निवासी व साक्षी ज्वेलर्स के मालिक किशोर जैन (45 वर्ष )गत शनिवार को लगभग साढ़े दस बजे अपनी दुकान में थे। इसी बीच दो अज्ञात लुटेरे दुकान में आये और तत्काल किशोर जैन को बांधकर तिजोरी खोलना चाहे । जैन द्वारा विरोध करने पर दोनों लुटेरों ने धारदार हथियार से उन पर कई वार किये, जिसके चलते गंभीर रूप से घायल किशोर जैन घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

सर्राफा व्यापारियों की मांग के अनुसार उन्हें पकड़ने के लिये पुलिस ने 16 टीमों का गठन किया, जिनमें 24 पुलिस अधिकारी एवं 76 पुलिस कर्मी थे | क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त डा. महेश पाटिल ने पत्रकार परिषद को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अफजल एवं जॉन्सन विक्टर बाविस्टा को पुलिस ने नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर से गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों ही आरोपी इलेक्ट्रिशियन रहे हैं, जो लॉकडाउन के चलते बेरोजगार रहे हैं। दोनों को जीविकोपार्जन हेतु धन की आवश्यकता थी। दोनों ने लगभग एक माह तक दुकान की रेकी की थी। गत शनिवार को उन्होंने दुकान लूटने की योजना बनाई और दुकानदार की हत्या कर दुकान लूट ली | उपायुक्त पाटिल ने बताया कि दोनो आरोपियों से दो किग्रा० चांदी के आभूषण पुलिस ने बरामद की है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु बनाई गई टीम में पुलिस उपायुक्त प्रशांत वांघुडे, सहायक आयुक्त रामचंद्र देशमुख, सहायक आयुक्त चंद्रकांत जाधव, पुलिस निरीक्षक विलाश सुपे ,पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी, पुलिस निरीक्षक शाहुराज रनावरे, विचारे, कुहाड़े इत्यादि पुलिस कर्मियों ने उक्त दोनों ही आरोपियों को 36 घंटे में गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments