मुम्बई। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने समाज सेवक पंकज मिश्र को सामाजिक कार्यों के लिए प्रवासी रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा के रहने वाले समाजसेवी पंकज मिश्र महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पिछले डेढ़ साल से चल रहे कॅरोना जैसे महामारी में भी पंकज मिश्र ने असहाय एवं मजबूर ,मजदूरों को निःशुल्क गांव भेजने से लेकर राशन मुहैया कराने तक के कार्यों में बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है। समाजसेवी पंकज मिश्रा को प्रवासी रत्न सम्मान मिलने पर अनेक सामाजिक संगठनों ने बधाई दी है।
0 Comments