शिवसेना का ही होगा मुंबई का अगला महापौर– डॉ द्रिगेश यादव | Khabare Purvanchal

मुंबई। अगले वर्ष होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव में एक बार फिर शिवसेना भारी मतों से विजई होगी तथा अगला महापौर शिवसेना का ही बनेगा। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठन डॉ द्रिगेश यादव ने महापालिका चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उपरोक्त बातें कहीं। 
उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध उत्तर भारतीय समाज, मुंबई के सर्वांगीण विकास तथा आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगा। पिछले कुछ वर्षों में शिवसेना ने जिस तरह से उत्तर भारतीय समाज को सम्मान के साथ साथ राजनीति में भी समान अवसर दिया है, उसके चलते उत्तर भारतीय समाज और शिवसेना के बीच प्रगाढ़ रिश्ता बना है। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल जहां उत्तर भारतीयों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं ,वहीं शिवसेना उत्तर भारतीय समाज को मुंबईकर के रूप में सम्मान देती रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई का अगला महापौर शिवसेना का बनना तय है। कोरोना संक्रमण काल में , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसैनिकों ने जिस तरह से बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद की, राहत सामग्री पहुंचाई तथा टीकाकरण में उनकी मदद की, उससे लोगों का शिव सेना पर विश्वास और भरोसा बढ़ा है।

Post a Comment

0 Comments